जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बंशीपहाड़पुर खनन क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक हाईड्रो क्रेन सहित दो ट्रेक्टर मय सेंड स्टोन के जब्त किए हैं। क्षेत्र में खान, पुलिस, होमगार्ड व वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन की जानकारी मिलते ही राज्य स्तर से तत्काल अधिकारियों की टीम भेजकर कार्यवाही की गई इसके साथ ही खनन क्षेत्र में अधिकारियों, कार्मिकों, पुलिस व होमगार्ड की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं जयपुर में खान विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 16 वाहनों की जब्ती कर संबंधित थानों में सुपुर्दगी की गई है। एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने सचिवालय में बंशीपहाडपुर पर कोआर्डिनेटर प्रताप मीणा व अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिलते ही बंशीपहाड़पुर कोऑर्डिनेटर प्रताप मीणा को गोपनीय तरीके से कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिसकी क्रियान्विति में रात को ही कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त 15-15 टन सेंड स्टोन से भरे दो ट्रेक्टर व एक हाइड्रो क्रेन को जब्त कर संबंधित थानें में सुपुर्द किया गया है।डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बंशीपहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन रोकने और वैध खनन के लिए खनन प्लॉटों की नीलामी जारी है। जिला प्रशासन से भी समन्वय बनाया गया है और इसके बाद पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा आरएसी के एक सैक्सन की मौके पर तैनाती कर दी गई है। इसी तरह से वन विभाग द्वारा भी निगरानी शुरु करने के साथ ही एएमई रुपवास पिंक राव एक फोरमेन, एमई भरतपुर रामनिवास मंगल व तीन फोरमेन मय 20 बार्डर होमगार्ड के क्षेत्र में तैनात कर दिए गए है। कोआर्डिनेटर बंशीपहाड़पुर एसएमई जयपुर प्रताप मीणा को समन्वय बनाए रखने और एसएमई अविनाश कुलदीप को निगरानी के निर्देश दिए गए है।

जयपुर में दो दिन में 16 वाहन जब्त, 25 लाख 95 हजार का जुर्माना।
एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के निर्देशों के चलते पिछले दो दिनों में जयपुर व आसपास के क्षेत्र में एसएमई प्रतापमीणा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है। मीणा ने बताया कि जयपुर एसएमई विजिलेंस केसी गोयल ने कालवाड में 2 और हरमाड़ा में एक बजरी से भरा वाहन जब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्द किया है। इससे पहले एक वाहन गिट्टी का और कानोता में एक वाहन चेजा पत्थर का जब्त किया गया है। कुल 10 लाख 95 हजार का जुर्माना लगाते हुए दो लाख 95 हजार की वसूली भी की जा चुकी है। प्रताप मीणा ने बताया कि एमई जयपुर श्रीकृष्ण शर्मा की टीम ने खनिज बजरी के चार वाहन सांभर में जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किए है। इससे पहले मंगलवार-बुधवार की रात 6 वाहन जब्त किए गए जिसमें हरमाड़ा व भांकरोटा में खनिज बजरी, बंंधे के बालाजी में 3वाहन मैसनरी स्टोन व एक ट्रेक्टर कंप्रेशर, जगतपुरा में एक वाहन खनिज बजरी की जब्ती कर पुलिस को सुपुर्द किए गए है। उन्हाेंने बताया कि इन पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जिसमें से 9लाख से अधिक की वसूली कर ली गई है। प्रताप मीणा ने बताया कि एमई जयपुर श्री श्रीकृष्ण शर्मा की टीम ने शुक्रवार को खनिज बजरी के चार वाहन सांभर में जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किए है। इससे पहले मंगलवार-बुधवार की रात 6 वाहन जब्त किए गए जिसमें हरमाड़ा व भांकरोटा में खनिज बजरी, बंंधे के बालाजी में 3वाहन मैसनरी स्टोन व एक ट्रेक्टर कंप्रेशर, जगतपुरा में एक वाहन खनिज बजरी की जब्ती कर पुलिस को सुपुर्द किए गए है। उन्हाेंने बताया कि इन पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जिसमें से 9 लाख से अधिक की वसूली कर ली गई है।