श्रीगंगानगर से राकेश मितवा
श्रीगंगानगर पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा की राह आसान नहीं लगती। लगातार एक के बाद एक बड़े नेताओं के कांग्रेस में जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के विरोध को देखते हुए भाजपा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं आज नाम वापसी के दिन जोन नंबर 15 से भाजपा की ज्योति ने अपना नामांकन वापस ले लिया और इसी के साथ कांग्रेस की रीना के निर्विरोध निर्वाचित होने की राह बन गई । 
इससे पहले भी नेतेवाला पंचायत समिति क्षेत्र के भाजपा नेता सुरेंद्र पारीक ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का कई जगह विरोध देखने में आ रहा है, ऐसे में भाजपा ने कई क्षेत्रों में तो अपने उम्मीदवार ही खड़े नहीं किए। जोन नंबर 4 व 7 नम्बर और अन्य कई जगह पर भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए। इधर कई जॉन में तो बीजेपी और कांग्रेस में जहां आमने-सामने का मुकाबला है वहीं कई जगह कांटे की टक्कर निर्दलीयों के साथ भी है । जोन नंबर 11 में सबसे ज्यादा 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। आज सुबह जोन नंबर 15 से भाजपा की उम्मीदवार ज्योति का नामांकन वापस लेने के साथ ही कांग्रेस जनों में खुशी की लहर फैल गई ।कांग्रेस की उम्मीदवार रीना का कलेक्ट्रेट परिसर में ही माला पहनाकर व गुलाल उड़ाकर निर्विरोध जीतने की राह आसान होने पर स्वागत किया गया।
स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ और अन्य कांग्रेसी नेताओं के प्रयासों से इन पंचायत समिति क्षेत्रों में कांग्रेस भाजपा से आगे निकलती जाने की राह आसान लगती है।