चितौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
चितौड़गढ़ जिला स्थित कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ में भंडारा खुलने के बाद लगातार गिनती जारी है। गिनती के दूसरे दिन 2 करोड़ 4 लाख रुपए निकले। इसके अलावा भेंट कक्ष से 775 ग्राम सोना और 8 किलो 150 ग्राम चांदी मिली है। वहीं, भंडारे से 470 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना और रिकॉर्ड तोड़ 29 किलो 246 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी मिली। भंडारे की राशि की गिनती अभी भी बाकी है। मंदिर मंडल के चेयरमैन कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि इस बार 2 महीने बाद भंडारा खोला गया। दूसरे दिन भी राजभोग की आरती के बाद गिनती शुरू हुई। दूसरे दिन गिनती कम की गई। चतुर्दशी के दिन दान पेटी खोलने के बाद 5 करोड़ 94 लाख 8 हजार रुपए की गिनती हुई थी। दूसरे दिन 2 करोड़ 4 लाख रुपए की गिनती हुई। वहीं, ऑनलाइन और मनीऑर्डर से भी 2 करोड़ 3 लाख का चढ़ावा आया था। दोनों दिन में भंडारे और भेंट कक्ष में आए चढ़ावे को जोड़ा जाए तो कुल 10 करोड़ 1 लाख 8 हजार रुपए मिले है। सांवरा सेठ को इस बार भारी मात्रा में चांदी भेंट की गई। भेंट कक्ष से 8 किलो 150 ग्राम और 29 किलो 246 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी भंडारे से निकली है। देखा जाए तो कुल 37 किलो 396 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी निकली है, जो पहली बार इतनी मात्रा में मिली है। कुल सोने के 1 किलो 250 ग्राम गिफ्ट अभी तक मिले है।
0 टिप्पणियाँ