कोटा से हंसपाल यादव।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा चित्तौड़ हाइवे पर 256 बोरों में ट्रक में भरकर लाया गया 1 करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा है। टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर सुरेश जाट को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी इलाके के जसपाली रोड सेरों की ढाणी निवासी है। ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर से बड़ी डोडा चूरा की खेप राजस्थान में सप्लाई होने वाली है। ऐसे में उन्होंने टीम को तैनात कर नाकाबंदी कर दी। जैसे ही ट्रक राजस्थान में घुसा टीम ने पीछा कर उसे काटूंदा मोड़ तेजपुर के नजदीक रुकवा लिया। ट्रक की तलाशी ली तो इसमें 256 बोरों में भरा 5178 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी का कहना है कि उसे केवल एक करोड़ के डोडा चूरा से भरी हुई गाड़ी को कोटा के नजदीक पहुंचाना था, जहां पर कोई व्यक्ति इसे लेने वाला था। अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ