जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो चुका है इसी के तहत बुधवार शाम को राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान के 13 जिलों के कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा की है साथ ही कोषाध्यक्ष और पीसीसी प्रवक्ता की भी घोषणा की है। जारी लिस्ट के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष पद पर सीताराम अग्रवाल को नियुक्त किया गया है वहीं प्रवक्ता पद पर आर सी चौधरी और स्वानीम चतुर्वेदी को बनाया गया है।

13 जिलो मे नियुक्त किए जिलाध्यक्ष।
जारी लिस्ट के अनुसार अलवर में योगेश मिश्रा, बारा में रामचरण मीणा, बाड़मेर में फतेह खान, बीकानेर शहर में यशपाल गहलोत दोसा में रामजीलाल, जैसलमेर में उम्मेद सिंह, झालावाड़ में वीरेंद्र सिंह गुर्जर, जोधपुर ग्रामीण में हीरा राम मेघवाल, जोधपुर शहर नॉर्थ में सलीम खान, जोधपुर शहर साउथ में नरेश जोशी, नागौर में जाकिर हुसैन, राजसमंद में हरि सिंह राठौर, सीकर में सुनीता को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।