जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटल आज भरतपुर दौरे पर रहेगे। राज्यमंत्री से गहलोत केबीनेट के मंत्री मंडल पुर्नगठन मे शामिल हुए मंत्री बनने के बाद भजनलाल पहली बार अपने विधानसभा के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान मंत्री का समर्थकों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया जायेगा। मंत्री के पीएसओ लोकेश कुमार पालीवाल ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि मंत्री भजनलाल जाटव रविवार सुबह जयपुर से सडक मार्ग द्वारा वैर के लिए रवाना होगे। जहा मंत्री भजनलाल विभिन्न स्वागत कार्यक्रम समारोह सहित विवाह समारोह मे शामिल होगे।