राजसमंद ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के राजसमंद मे अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही लोगो को राशन मिलेगा। इस बाबत जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया गया है। दरअसल जिला कलेक्टर पोसवाल ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत 18 साल से ऊपर सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण बहुत जरूरी है। राजसमंद जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया है कि कोरोना टीका लेने पर ही अब राशन दिया जाएगा। जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में अब तक 82 प्रतिशत पहली डोज एवं 52 प्रतिशत वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। अब राशन कार्ड धारकों को कोरोना टीकाकरण कराने पर ही राशन दिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि राशन कार्ड धारकों के परिवार के 18 साल के ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण होने पर ही राशन दिया जाए। आपको बता दे, कि राजसमंद जिले में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। जिस कार्ड धारक परिवारों के सभी सदस्यों की उम्र 18 साल से ऊपर हो, पहली डोज लगाने के पश्चात 84 दिन कोविशील्ड वैक्सीन के व 28 दिन कोवैक्सिन के पूर्ण हो चुके हों, तो ऐसे में दूसरी डोज लेने के बाद ही परिवार के सभी सदस्यों के वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट प्राप्त करने पर योजना का लाभ दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ