जोधपुर/सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
नशीले पदार्थों के तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त चल रहीं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ का अपने शादी के कार्यक्रम में डांस करता वीडियो एक तेजी से वायरल हो रहा है। जबकि सिरोही पुलिस सीमा जाखड़ को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही है। रविवार यानी आज ही सीमा जाखड़ का विवाह होना है।
दरअसल सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त हुईं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी का साया मंडरा रहा है। सिरोही पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। आज सीमा जाखड़ का विवाह है। शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में वह शनिवार रात अपने परिवार वालों के साथ डांस करती हुई नजर आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने से चर्चा भी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में आई थी लेकिन वह नहीं मिलीं। जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी विवाह स्थल पर अपने विवाह की रस्में निभा रहीं हैं।
यह है पूरा मामला।
आपको बता दे, कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने अपने थाने में तस्करों के फरार होने की रिपोर्ट दर्ज की थी। उसमें ही वह आरोपी बन रही हैं। मामले की जांच में साबित हो गया है कि सीमा जाखड़ सहित चार पुलिसकर्मियों ने ही तस्करों को भगा दिया था। इसके लिए दस लाख रुपए की डील हुई थी। उनकी गिरफ्तारी के लिए सिरोही पुलिस दबिश भी दे रही है लेकिन सीमा जाखड़ का पता नहीं चल पा रहा है।
0 टिप्पणियाँ