भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर के जिला न्यायालय मे एक अधिवक्ता के घर के बाहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा से फायरिंग कर दी। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि दिनदहाड़े लोगों के सामने ही वह घर के बाहर फायरिंग करके बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को राजेंद्र नगर स्थित अधिवक्ता गजराज सिंह के घर के बाहर दो बाइकों पर सवार होकर पांच बदमाश आए। काफी देर तक वह बदमाश घर के बाहर अधिवक्ता को धमकी देते रहे। इसके कुछ देर बाद एक बाइक सवार ने कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी। पूरी घटना को एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी मे सामने आया है कि अधिवक्ता गजराज सिंह का अपने पड़ोसी के साथ कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पड़ोसी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। 5 लोग दो बाइकों पर सवार होकर आए और घर के बाहर फायर करके मौके से फरार हो गए। आरोप है कि अधिवक्ता गजराज सिंह के सामने राजेंद्र सिंह का मकान है, जिसके साथ अधिवक्ता का कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार को जब अधिवक्ता गजराज सिंह का बेटा स्कूल से आया तो वह राजेंद्र सिंह के बेटे अभिलाष ने उसे पकड़ लिया। बच्चे की कनपटी पर बदमाशों ने कट्टा लगा दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद बच्चे ने घर आकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। अधिवक्ता गजराज सिंह की पत्नी और बच्चे गेट पर आकर खड़े हुए तो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी तरफ भी देशी कट्टे से फायर कर दिया और मौके से भाग निकले। पीड़ित अधिवक्ता ने इस संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल कर रही है।
0 टिप्पणियाँ