जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर शहर के शास्त्रीनगर में बीते दिनो हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटेरो से लूट की अंगुठी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शहर में 10 नवंबर को हुई लूट की इस घटना का मुख्य सूत्रधार जसवंत सिंह गहलोत छह महीने पहले महावीर कोठारी के कार्यालय में काम कर चूका था। इन दिनों वह डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था। उसने ही घटना के दिन स्विगी डिलीवरी बॉय बनकर दरवाजा खुलावाया था। उसने ही पूरी लूट की तैयारी कि इसके लिए कुछ लोगों को रैकी पर लगाया। जिस कार से लूट के लिए वे लोग आए थे, वह भी चोरी की थी। पुलिस ने लूट के दौरान महिला हाथ से ​उतरवाई गई दो अंगूठियां बरामद कर ली है। लूट की राशि बरामदगी के प्रयास जारी है।डीसीपी पश्चिम दिंगत आंनद ने बताया कि घटना से पहले आरोपियों ने पूरे इलाके की रैकी की थी। ऐसे रास्तों को चूना जहां सीसीटीवी कम से कम हो। इसके लिए पुलिस ने सरकारी और निजी घरों व प्रतिष्ठानों के 150 से 200 कैमरे खंगाले। पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों के स्केच भी बनाए गए। इनमें से ही एक कैमरे में एक आरोपी की शक्ल सामने आने पर पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। चारों आरोपी नशे के भी आदी हैं।

यह थी पूरी घटना।
दरअसल 10 नंवबर की रात को शास्त्री नगर के एक सेक्टर में महावीर कोठारी के मकान में आरोपियों ने प्रवेश किया। कोठारी के पुत्र ​अर्पित से दरवाजा खुलवाया, अर्पित की पत्नी और मां के साथ मारपीट की। मां के हाथों से दो महंगी सोने की अंगूठियां उतरवाई और घर में अलमारी खुलवाकर डेढ लाख रुपए ले गए। तीन मोबाइल भी छीन कर ले गए। जिनमें दो मोबाइल घर के जूते के रैक में रख दिए। जबकि एक कुछ दूर पर फेंक दिया। मामले में पुलिस ने झालामंड निवासी अनिल प्रजापत पुत्र जेठाराम प्रजापत, इस्माइल उर्फ पठान पुत्र सदीक खां, सुनील सिंह पुत्र गुमानसिंह और इसाईयों का कब्रिस्तान निवासी जसवंतसिंह गहलोत को गिरफ्तार किया है।