अवनीश पाराशर।

 करौली जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान मे 69-ए के तहत अब तक जारी किये गये 175 पट्टों की संख्या को अधिक से अधिक बढायें जिससे कि शहरवासियों को पट्टे मिले। उन्होने भवन निर्माण की स्वीकृतियां जारी करने के भी नगर परिषद करौली आयुक्त को निर्देश दिये। उन्होने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी को रिपोर्ट के आंकडे जांच करने के निर्देश भी दिये।उन्होने मनरेगा कार्यो की स्वीकृतियां भी जारी करने के लिये भी कहा। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें। उन्होने बताया कि श्रम विभाग, पीएचईडी, समाज कल्याण, रोडवेज, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की सूचनाऐं समय पर भिजवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा लंबे समय से राजस्थान संम्पर्क पर लंबित चल रहे प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक में परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, कृषि, वाटरशेड, खनिज, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि कार्याे की निरंतरता बनाये रखते हुए कार्य करे। उन्होने डेंगू की जांच निर्धारित समय मे किये जाने के निर्देश भी दिये।उन्होने मंडरायल चंबंल नदी मे बनाये जा रहे ब्रिज के बारे मे भी जानकारी प्राप्त करते हुए निरन्तरता के साथ कार्य किये जाने के निर्देश सानिवि के अधिकारियों को दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, सीईओ महावीर प्रसाद नायक, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सीएमएचओ डॉ दिनेश मीणा, सानिवि के एसई राजवीर सिंह, पीएचईडी एसई रामनिवास मीणा, एसीपी विनोद मीणा, डीएसओ रामसिंह मीणा, जिला परिवहन अधिकारी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना, आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक गोविंद शरण शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।