झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
आईजी पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे। इस दौरान आईजी रविदत्त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी वृत्त अधिकारियों की क्राइम बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व आईजी रविदत्त गौड़ ने झालावाड़ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पहुंचकर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल में पदोन्नत हो गए 47 जवानों की पीसीसी परीक्षा पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन तथा पीटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।झालावाड़ पहुंचे कोटा रेंज आईजी पुलिस रविदत्त गौड़ को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके बाद आईजी रविदत्त गौड़ ने झालावाड़ एसपी कार्यालय में सभी सर्किल वृत्त अधिकारियों के साथ एक क्राइम बैठक ली और अपराध नियंत्रण को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आईजी रविदत्त ने कहा कि वर्ष 2021 की समाप्ति हो रही है, ऐसे में एनडीपीएस तथा पोक्सो व आर्म्स एक्ट के पेंटिंग मामलो का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही पोक्सो, एनडीपीएस, गुंडा एक्ट के तहत कर कार्यवाही को गति दे कर अपराध नियंत्रण को प्रभावी करे। इसके साथ ही सर्दी के दौरान रात्रि गश्त में भी बढ़ोतरी के निर्देश दिए है।
0 टिप्पणियाँ