सवाईमाधोपुर हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के खुले मंच पर किरोडी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ने का चैलेंज देने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के सामने आने पर विधायक दानिश अबरार बैकफुट पर आ गए हैं। जहां उन्होंने एक बयान जारी कर अपने बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात कहते हुए राज्यसभा सांसद किरोड़ी को अपने पिता तुल्य बताया। वहीं एक बार फिर विधायक दानिश अबरार ने जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित राजबाग में मीणा समाज के श्मशान घाट पहुंचकर उसका ताला खुलवाया। गौरतलब है कि विगत दिनों राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने विगत दिनों जिला मुख्यालय के राजबाग पहुंचकर मीणा समाज के शमशान घाट का रास्ता खुलवाने को लेकर विधायक दानिश अबरार से अपील करते हुए सख्त चेतावनी दी थी। किरोडी की अपील ओर चेतावनी के बाद सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने समर्थकों के साथ पुराने शहर में राजबाग स्थित मीणा समाज के श्मशान घाट का जायजा लिया तथा उसका ताला खुलवाया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्मशान घाट के आसपास अन्य लोगों की जमीन होने के कारण तार फेंसिंग के चलते श्मशान घाट का रास्ता अवरुद्ध हो गया है तथा उस पर ताला लगा दिया गया है। आगामी 15 दिनों में श्मशान घाट के आसपास जिन लोगों की जमीन है, उनसे दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 10 हिंदू व 10 मुस्लिम समाज के लोगों की कमेटी बनाई गई है जो इस प्रकरण का निस्तारण करेगी। किसी भी सूरत में श्मशान घाट व कब्रिस्तान का रास्ता नहीं रोका जाएगा। विवादित भूमि का जिलाधिकारियों को सीमा ज्ञान कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि सवाई माधोपुर में ऐसे प्रकरण सामने नहीं आए जिसमें कब्रिस्तान व श्मशान भूमि के रास्ते अवरुद्ध हो तथा उन पर अन्य समाजों द्वारा ताले लगाए गए हो। ऐसे प्रकरणों की सूची तैयार कर उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार को मुख्यमंत्री सलाहकार बनाए जाने के बाद शहर में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक दानिश अबरार ने खुले मंच से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव लड़ने का चैलेंज किया था। साथ ही हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद सवाई माधोपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद ने विधायक दानिश अबरार को अपने बेटे जैसा करार देते हुए उन्हें ऐसी बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी थी। विधायक के राज्यसभा सांसद के खिलाफ कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर घेरा जा रहा था। इसके बाद विधायक दानिश अबरार ने बयान जारी कर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को अपने पिता तुल्य बताया। इसके बाद डॉक्टर मीणा द्वारा शहर में मीणा समाज के श्मशान घाट पर तालाबंदी किए जाने का मामला उठाने के बाद हरकत में आए विधायक ने मीणा समाज के श्मशान घाट का ताला खुलवाया तथा जिलाधिकारियों को सीमा ज्ञान के आदेश दिए।
0 टिप्पणियाँ