नागौर से शबिक उस्मानी।

राज्य भर में चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नागौर जिले में अवैध व हथकढ मदिरा की धरपकड़ एवं इसे रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक  अभिजीत सिंह और एएसपी डीडवाना  विमलसिंह नेहरा के सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । थानाधिकारी लाडनूं की टीम को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि लाडनू में कुछ लोगों द्वारा अवैध नकली शराब का स्प्रिट द्वारा निर्माण कर बाजार में असली बता कर अलग-अलग जगहों पर बेचा जा रहा है। जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सुचना पर थानाधिकारी लाडनूं  राजेन्द्र सिंह कमाण्डो  के नेतृत्व में  टीम गठित कर पुष्टि की गई। जिस पर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डों व टीम को सुचना मिली की लाडनूं का रहने वाला धर्म सिंह उर्फ धर्मवीर जोधा निवासी मगरा बास लाडनूं यह काम करता है तथा जानकारी मिली कि उसके द्वारा एक मकान में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब का निर्माण करता है। साथ ही एक बोलेरो कैम्पर में भरकर बेचने की बात भी सामने आई। जिस पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमाण्डों ने टीम को तीन अलग अलग जगहो पर सादा वस्त्रों में तैनात कर संदिग्ध धर्मवीर जोधा पर 24 घण्टें निगरानी रखना शुरू करवाया। 

इस दौरान थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह को पता चला कि धर्मवीर अपने साथीयों के साथ लाडनूं कस्बे में भी एक मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहा है। जिसका पुरा संचालन देर रात्रि में किया जाता है। जिस पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमाण्डों द्वारा ऑपरेशन चलाकर मगरा बास लाडनूं के एक मकान पर विशेष टीम द्वारा दबिश दी तो मकान में अवैध शराब की बड़ी फैक्ट्री संचालित हो रही थी जिसमें तीन आरोपी धर्मसिंह उर्फ धर्मवीर जोधा, महावीर ठोलिया और बाबूलाल को मौके पर फैक्ट्री में अवैध शराब निर्माण करते हुऐ दबोचा। साथ ही तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में प्लास्टिक के ड्रमों में भरी हुयी करीबन 1000 लीटर स्प्रिीट 12000 खाली फंस देशी मंदिरा के पव्वे, 12000 विभिन्न कम्पनियों के शराब के रैपर व 2500 से अधिक फ्रेस ढक्कन व अवैध शराब निर्माण में काम आने वाले पैकिंग मशीन, टेप के बंडल व ढक्कन की पैकिंग में काम आने वाली क्लिप व रैपर चिपकाने का पदार्थ 6 कार्टून अवैध निर्मित शराब व एक टंकी में 150 लीटर निर्मित अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में सामान खाली ड्रम बारदाना व एक बोलेरो कैम्पर मिले। जिनको मौके पर जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम, 63, 65 कॉपी राईट एक्ट व 420 भादस में दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधी साझा में फैक्ट्री लगाकर पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब का निर्माण कर रहे थे। आरोपी धर्मवीर ने पुछताछ में बताया की त्यौहार एवं शादी के सीजन को देखते हुऐ फैक्ट्री लगाकर हम तीनों नागौर, सीकर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध नकली शराब व स्प्रिीट बेचने का काम कर रहे है।