जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई रोको रैली में राजस्थान से लगभग 50 हजार लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी। 

मेरा सलाहकार मीडिया से भी बना सकता हूँ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से मुताबिक होते कहा कि हमने सलाहकार बनाए है, मीडिया से भी बना सकता हूं, मुख्यमंत्री किसी को भी सलाहकार बना सकता है, वही संसदीय सचिव पहले भी बनते थे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य मंत्री का स्टेटस नहीं मिलता, हमने आदेश निकाला ही नहीं है मंत्री को लेकर खबर तो तब बनती जब हम उन्हें मंत्री का दर्जा देते।

मंहगाई को लेकर केन्द सरकार को घेरा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 'महंगाई का मुद्दा नया नहीं है, भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसा हो रहा, राज्य सरकारों को कमजोर करने के कारण ऐसा हो रहा, राज्य सरकारों का खजाना खाली हो रहा, केंद्र की गलत वित्तीय नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भारत सरकार की गलत नीतियों के चलते ये सब हो रहा, गलत नीतियों के कारण व्यवस्थाएं बिगड़ रही, अभी तो चुनाव के चलते डीजल, पेट्रोल के दाम रोज नहीं बढ़ रहे, मजबूत राज्यों से ही देश का विकास संभव हो सकेगा, राज्यों को मिलने वाला हिस्सा बंद हो गया, महंगाई का सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है, गृहणियों का बजट गड़बड़ा रहा, लोगों की जेबें खाली हो रही, केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी के पर बात ही नहीं करती, दिल्ली की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लें, कर्ज लेकर राज्य सरकार काम चला रही है, यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है, केंद्र ने जीएसटी का पैसा रोक लिया है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है, राजस्थान की भौगालिक स्थिति अलग है, GST का पूर्णभरण बढ़ाने की केंद्र को जरुरत है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सही फैसला किया, केंद्र सरकार के खिलाफ रैली करने का मकसद यही है, केंद्र पर महंगाई और बेरोजगारी खात्मे के लिए दवाब बनाया जा सके, महंगाई की मार सब पर पड़ती है, इसलिए दिल्ली में रैली हो रही है, रैली में जाने को लेकर उत्साह भी है। 

लखनऊ में धरने को बताया राजनीतिक।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में धरने देने की बात पर कहा कि राजस्थान से जाकर लखनऊ में धरना देने का क्या मतलब, बीजेपी युवाओं को भड़का कर अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए ऐसा कर रही है। ऐसे नेताओं के चक्कर में युवाओं को नहीं आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट के मार्फत 28 हजार नौकरी दी, 1 लाख नौकरी दे चुके है। और अन्य भर्तियां निकलना जारी है। उन्होंने कहा कि जो पढता है उस बेरोजगार को नौकरी मिल रही है। लेकिन धरने पर बैठकर सरकार पर दबाव बनाकर नौकरी लेने वाले लोग सिर्फ सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करते है। उनका मकसद नौकरी लेना नहीं बल्कि चुनाव लड़ कर नेता बनना है। मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चैंपियन पूर्व मंत्री डोटासरा यहां बैठे है। 

राजस्थान के 25 भाजपा सासंदो को लिया आड़े हाथ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से मुताबिक होते हुए केंद्र में बैठे राजस्थान के 25 सांसदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का काम तो करते नहीं है ना ही राजस्थान में कोई विकास की सौगात लेकर आते हैं, बल्कि कांग्रेस सरकार पर बेमतलब आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि राजस्थान के लिए कोई राष्ट्रीय योजना स्वीकृत कराए लेकिन पीएम मोदी के सामने कौन बोले।

डोटासरा बोले मंहगाई आसमान छू रही है।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, महंगाई रोको रैली को लेकर हमने प्रेसवार्ता बुलाई है, 12 दिसंबर को रैली हो रही है, मोदी सरकार के 7 सालों में महंगाई आसमान छू रही, केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए, तेल, गैस, सब्जी, पेट्रोल डीजल सबके दाम आसमान छू रहे है। डोटासरा ने कहा कि आंखों से धुंआ गायब करने का मोदी सरकार का फॉर्मूला फेल हो गया, क्योंकि गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू गए हैं, पेट्रोल-डीजल दामों के कारण परिवहन महंगा है, इसके कारण आम आदमी के उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान तक पहुंच गए, पेट्रोल - डीजल सस्ता हो सकता है, कॉरपोरेट टैक्स को कम किया, आम आदमी की बचत घटा दी, लेकिन केंद्र सरकार अपना खजाना भरने में जुटी है।