करौली
राजस्थान की गहलोत सरकार मे पंचायती राज एव ग्रामीण विकास विभाग मंत्री बनने के बाद शनिवार को सपोटरा विधायक रमेश मीणा के पहली बार जिला मुख्यालय करौली पहुंचने पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री रमेश मीणा दौसा, सिकंदरा, महवा, हिंडौन से होते हुए करौली पहुंचे इस बीच समर्थकों ने रास्ते रास्ते में जगह जगह पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद करौली आवास पर पहुंचने पर गॉड ऑफ ऑनर कर मंत्री को सम्मान दिया गया। वहीं इस दौरान समर्थकों का जमावड़ा लग गया और समर्थकों ने फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद समर्थकों के द्वारा जोरदार आतिशबाजी भी की गई। इधर जिले मे आगामी माह होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री रमेश को अपने बायोडाटा सौपा। मंत्री रमेश मीणा मीडिया को बताया कि करौली जिला ही नही बल्कि पूरे राजस्थान में रुके हुए कार्यों को करवाया जायेगा। सरकार में किसी भी प्रकार की योजनाओं से लोग अछूते नही रहें इस पर विशेष ध्यान रहेगा।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में फूंका चुनावी जीत का मंत्र।
करौली जिले में आगामी माह होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर शहर के निजी रिसोर्ट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मंत्री रमेश मीणा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पंचायत संभाग प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह, करौली विधायक लाखन सिंह मीणा, प्रभारी ललित यादव, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेसी नेताओं से चर्चा की और प्रधान जिला प्रमुख के बोर्ड को बनाने को लेकर मंथन किया। इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर पंचायत चुनाव में पूर्ण तैयारी के साथ जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ से सरकार की योजना को गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचाने की बात कही। विधायक लाखन सिंह मीणा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जिले की सभी पंचायत समितियों और जिला प्रमुख कांग्रेस का बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने की बात कही। इस दौरान पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने अपने बायोडाटा सौंपे।
0 टिप्पणियाँ