सवाईमाधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से वन्यजीवों का जंगल से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र में  आना लगातार जारी है । सवाई माधोपुर में आए दिन वन्य जीव आबादी क्षेत्र में सड़कों पर नजर आ रहे हैं । ऐसे में वन विभाग के गश्ती दल पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है। बीती रात ऐसा ही एक नजारा जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा स्थित पेट्रोल पंप पर के पास दिखाई दिया । जिसकी तस्वीर पेट्रोल पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई । रणथंभोर नेशनल पार्क से निकलकर एक भालू और एक बाघ पुराने शहर की घनी आबादी वाले इलाके भैरू दरवाजा के समीप चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है । 
 बाघ और भालू के विचरण करने की खबर से लोगों मैं दहशत फैल गई । गनीमत यह रही कि मध्य रात्रि का समय होने से आसपास कोई भी अनहोनी घटना नहीं घटित हुई । जानकारी अनुसार बीती रात करीब 2:00 बजे एक भालू और एक बाघ पुराने शहर के बेरु दरवाजा स्थित पेट्रोल पंप के आस पास काफी देर तक चहल कदमी करते रहे । सीसीटीवी कैमरे में चहलकदमी करते हुए वीडियो रिकॉर्ड हो गया पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जब कैमरे में बाघ और भालू की तस्वीरें देखी तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तस्वीरें देखकर बाघ की पहचान में जुट गए । वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बाघ T_8 का शावक इस क्षेत्र में विचरण करता है और घनी आबादी के बीच आ गया था। कुछ देर विचरण करने के बाद भालू और बाघ दोनों जंगल में वापस चले गए। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शहरी नाकों पर गश्त बढ़ा दी है।