चित्तौड़गढ गोपाल चतुर्वेदी।
जिला एवं सत्र न्यायालय चित्तौड़गढ़ में विशिष्ट न्यायाधीश एससी- एसटी कोर्ट राकेश गोयल और उनका पुत्र एक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विशिष्ट न्यायाधीश गोयल अपने पुत्र दिशांक के साथ अवकाश समाप्त होने के बाद कोटा की ओर से चित्तौड़गढ़ कार से आ रहे थे।इसी दौरान पारसोली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा के समीप टायर पंचर हो जाने के चलते गाड़ी का पिछला टायर निकल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर पारसोली थाना अधिकारी रामदेव सिंह बिधूड़ी और जाब्ता मौके पर पहुंचा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली उपचार के बाद दोनों पिता-पुत्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव और विभिन्न न्यायिक कर्मचारी, अधिकारी जिला अभिभाषक संस्थान के अध्यक्ष सावन श्रीमाली ने घायल न्यायाधीश की कुशल क्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ