जयपुर ब्यरो रिपोर्ट।

नई दिल्ली स्थित राजस्थान हाउस के प्रस्तावित प्लान व रिनोवेशन को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सचिवालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिनोवेशन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि राजस्थान भवन राज्य की कला और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता हुआ हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान भवन का इंटीरियर और बाहरी सज्जा में राजस्थान की झलक स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए। आर्य ने कहा कि दिल्ली में देश-विदेश के लोग आकर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर, कला व संस्कृति को देखने के साथ ही राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाने में रूचि ले रहे हैं। ऐसे में नए भवन में इनकी छवि दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परिसर में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी रिनोवेशन में ध्यान रखा जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, समन्वय एवं प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली, शुभ्रा सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव और पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ सहित उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।