बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
बूंदी जिले के नानकपुरिया गांव मे तडके देर रात एक गांव में किसान की फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी गई है। किसान अपने खेत में सो रहा था जब उस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया और मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक किसान बंता सिंह सरदार खेत में बने घर में सो रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया है। जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए हैं। जानकारी के अनुसार घटना के समय बंता सिंह सरदार अकेला ही बरामदे में सोया हुआ था। उसका छोटा बेटा भी मौजूद था। जबकि पत्नी और बच्चे कहीं बाहर गए हुए थे। मृतक के शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ