सवाईमाधोपुर हेमेंद्र शर्मा।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के सवाई माधोपुर के निजी दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने निशाना साधा है। जीतेंद्र गोठवाल ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी निजी दौरे पर तो राजस्थान में आते है पर राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों पर कुछ नही बोलते और ना ही किसी पीड़ित से मिलने आज तक उनके घर पहुँचे। गोठवाल ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं बालिकाओं के साथ आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है। यहाँ तक कि थाने में बलात्कार हो जाता है एम्बुलेंस में बलात्कार हो जाता है ,सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है । राजस्थान बलात्कार का अड्डा बनता जा रहा है लेकिन आज तक राहुल गाँधी व प्रियंका गाँधी ने किसी पीड़िता की सुध नही ली । जबकि अगर किसी अन्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटना होती है तो राहुल गाँधी व प्रियंका गाँधी वहाँ जाकर घड़ियाली आंसू बहाते है । गोठवाल ने कहा कि क्या राजस्थान की जनता से कांग्रेस के राहुल गाँधी ,प्रियंका गाँधी और सोनिया गाँधी को प्यार नही है ,उन्होंने कहा कि क्या राजस्थान की जनता जनता नही है। क्यो राजस्थान की माँ बहिनें माँ बहिनें नही है, गोठवाल ने कहा कि सोनिया गांधी ,राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से पूंछना चाहता हु की उन्होंने राजस्थान की महिलाओं और दलितों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यो किया गया है ।