सवाईमाधोपुर हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता ट्रस्ट की धर्मशाला में सवाई माधोपुर भाजपा की चिंतन बैठक आयोजित हुई । बैठक में भाजपा के अशोक परनामी, जिलाध्यक्ष डॉक्टर भरतलाल मथुरिया ,गंगापुरसिटी के पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर सहित प्रदेश एंव जिला स्तर के तमाम पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर भाजपा द्वारा अभी से बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई।
 चिंतन बैठक के दौरान भाजपा नेता अशोक परनामी में बताया कि भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर प्रदेश भर में संगठन द्वारा चिंतन बैठक का आयोजन किया जा रहा है ,चिंतन बैठक में बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जा रही है। साथ ही भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओ से भी पार्टी को मजबूत करने को लेकर सुझाव लिए जा रहे है। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचने एंव केंद्र की योजनाओं का आमजन को कितना लाभ मिला इन सभी बातों को लेकर चर्चा की जा रही है। ताकि आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके।