झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत

झालावाड़ मे बूंदी एसीबी टीम ने नगर परिषद के लिपिक श्याम लाल गुर्जर के निवास पर कोर्ट वारंट के आधार पर सर्च की कार्यवाही की। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के मामले में एसीबी टीम को सर्च की कार्यवाही के दौरान 13 लाख रूपये नकदी,करीब डेढ किलो सोना,व प्राॅपर्टी के साथ 20 बीघा जमीनो के भी दस्तावेज मिले है। जिसकी एसीबी टीम जांच कर रही है। गौरतलब है कि रविवार देर रात एसीबी बूंदी की टीम ने ये कार्यवाही की लेकिन आज सुबह तक भी एसीबी टीम के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे व मीडिया से दूरी बनाए रखी। जानकारी के अनुसार एसीबी को नगर परिषद के लिपिक श्याम लाल गुर्जर के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर एसीबी ने ये सर्च की कार्रवाई की है ।