करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मे वर्चुअल मोड़ पर आयोजित जिला विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न गतिविधियों के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई। दरअसल 23 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित जिला विज्ञान मेला के अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता के साथ यह तीन दिवसीय मेला वर्चुअल मोड़ पर समाप्त हुआ इस मेले में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने  अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया एवं सेमिनार तथा क्विज प्रतियोगिता द्वारा अपने विज्ञान के प्रति लगाव तथा वैज्ञानिक समझ को व्यक्त किया। विज्ञान मेले के अंतिम दिन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयोजक सर्वेश कुमार गुप्ता द्वारा परिणामों की घोषणा कर मेले अंतिम रूप देकर बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला विज्ञान मेले के प्रभारी व्याख्याता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग मॉडल के विषय पर्यावरण एवं अनुकूलन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालचिडा  की छात्रा महिमा सिंह ने प्रथम रा उ मा वि मंडरायल के छात्र प्रियांशु शर्मा ने द्वितीय एवं रा उ मा वि गढ़खेड़ा के छात्र आकाश बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उप विषय में एएमपीएस हिंडौन सिटी के छात्र संयम जैन ने प्रथम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली की छात्रा सानिया गोरी ने द्वितीय एवं रा उ मा वि शयरकर की छात्रा वेदिका धमाचया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सॉफ्टवेयर एवं एप्स विषय में एकलव्य मॉडल स्कूल करौली के छात्र युगांश शर्मा ने प्रथम एवं लोक हितकारी विद्यालय करौली के छात्र धनंजय मंगल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन उप विषय में ए एम पी एस हिंडौन सिटी की छात्रा कनिका बिंदल ने प्रथम एवं राजकीय बालिका उच्च माध्य विद्यालय करौली की छात्रा अंजली शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परिवहन उप विषय में रा उ मा वि रघुवंशी के छात्र नवीन कुमार चतुर्वेदी ने प्रथम एएमपीएस की छात्रा दिव्यांशी जैन ने द्वितीय एवं डिवाइन एंजेल्स करौली के छात्र संकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गणित मॉडल उप विषय में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सृष्टि सिंहल ने प्रथम लोक हितकारी विद्यालय करौली के छात्र मृदुल गोयल ने द्वितीय एवं सेंट जॉन्स सेकेंडरी स्कूल करौली के छात्र शौर्य भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के उप विषय पर्यावरण एवं अनुकूलन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिडानी के छात्र नरेश गुर्जर ने प्रथम ए एम पी एस हिंडौन के छात्र के छात्र गगन गुप्ता ने द्वितीय,डिवाइन एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिंडौन सिटी की छात्रा जहान्वी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उप विषय के अंतर्गत एएमपीएस हिंडौन सिटी की छात्रा गीतिका सिंहल ने प्रथम डिवाइन एंजेल्स हिंडौन सिटी की छात्रा सिद्धि अग्रवाल ने द्वितीय एवं राजकीय उच्च माध्य विद्यालय गोठरा  की छात्रा राजकुमारी मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सॉफ्टवेयर एवं एप्स विषय में एएमपीएस हिंडौन सिटी के छात्र नमन सोनी  ने प्रथम सेंट जॉन्स सेकेंडरी स्कूल करौली की छात्रा प्रिंसी भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विषय में एएमपीएस की छात्रा पूर्वी जिंदल ने प्रथम डिवाइन एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिंडौन सिटी के छात्र तुषार सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परिवहन उप विषय में कनिका अग्रवाल एएमपीएस स्कूल ने प्रथम नवीन कुमार बैरवा राजकीय उच्च माध्य विद्यालय जाखोदा ने द्वितीय एवं डिवाइन एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिंडौन सिटी की छात्रा संस्कृति श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग गणितीय मॉडल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ के छात्र नीरज मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सीनियर वर्ग सेमिनार के प्रथम विजेता बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शशांक समाधिया रहे। साथ ही द्वितीय स्थान एएमपीएस स्कूल हिंडौन सिटी के मृदुल गर्ग जबकि तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्य विद्यालय काचारौली के छात्र केशव नाटाणी रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित क्विज प्रतियोगिता जूनियर वर्ग मे सूर्योदय पब्लिक स्कूल के छात्र विवेक पाराशर प्रथम ,रा उ मा वि अमरगढ़ डांग के छात्र तेजस मीणा द्वितीय एवं रा उ मा वि रघुवंशी की छात्रा रुचिका चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रही इस प्रकार प्रतियोगिता के अंतिम दिन परिणामों की घोषणा के साथ ऑनलाइन मोड पर आयोजित  मेला समाप्त हुआ। अब प्रथम स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्रा आगामी समय में राज्य स्तर पर करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीर सिंह मीणा सहित आयोजक विद्यालय  के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।