विनोद कुमार जांगिड़।
करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बाजना के गांव रामठरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक,शिक्षिका के द्वारा सरकारी स्कूल में स्मार्टफोन चलाने की खबर राज-काज न्यूज मे प्रसारित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी एक्शन मोड पर आ गये है। अधिकारियों ने राजकाज की खबर पर संज्ञान लेते हुए लापरवाह शिक्षक शिक्षिका एवं कार्य व्यवस्था के प्रति लापरवाही बरतने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है।

यह था मामला।

गौरबतल है कि करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बाजना के गांव रामठरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की ग्रामीणों से शिकायतें मिलने पर राज-काज न्यूज संवाददाता विनोद कुमार जांगिड़ हकीकत को जानने के लिए 23 नवंबर को विद्यालय में पहुंचे थे। जहां स्कूल के ग्राउंड में स्कूल की अध्यापिका जूही गुप्ता और अध्यापक जगदीश प्रसाद स्मार्टफोन चलाते हुए मिले। जैसे ही संवाददाता ने स्मार्टफोन चलाने की फोटो और वीडियो लेने के लिए कैमरा निकाला तो आनन-फानन में अध्यापिका जूही गुप्ता और अध्यापक जगदीश प्रसाद अपने क्लासों की ओर जाने लगे लेकिन तब तक दोनों की हरकत कैमरे में कैद हो गई। जब संवाददाता के द्वारा स्कूल में चल रही बच्चों की क्लास में जाकर देखा गया तो वहां पर क्लास में अध्यापक की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी और बच्चे बैठे हुए थे। लेकिन बच्चों को शिक्षा देने बाले गुरुजी नदारद थे। जब संवाददाता ने बच्चों से गुरुजी के द्वारा नहीं पढ़ाने को लेकर पूछा तो बच्चे कुछ नहीं बोले और चुप हो गए। छोटे बच्चे होने के कारण जब संवाददाता ने विद्यालय की कक्षा 6 में जाकर देखा तो वहां पर भी अध्यापक की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी और बच्चे किताबों को सामने रखकर बैठे हुए थे लेकिन क्लास में बच्चों को पढ़ाने वाला कोई भी मौजूद नहीं था जब संवाददाता ने स्कूल में अध्यापक अध्यापिका के बिना क्लासों में बैठे बच्चों के बारे में प्रधानाध्यापक विजेंद्र गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में कुल 121 बच्चों का नामांकन है और विद्यालय में 5 अध्यापक और एक अध्यापिका पदस्थापित है लेकिन विद्यालय के अध्यापक रामरूप मीणा आज अवकाश पर है और अध्यापक मुनेश मीणा विद्यालय की डाक लेने तथा पुस्तक लेने बाजना विद्यालय गए हुए हैं। संवाददाता द्वारा प्रधानाध्यापक से विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका के द्वारा बच्चों के बीच ग्राउंड में स्मार्टफोन चलाने की बात कही गई तो प्रधानाध्यापक ने मामले को दबाने के लिए विद्यालय से संबंधित कार्य करने की बात कही थी।इस पर "राज-काज" न्यूज पर "सरकारी विद्यालय में गुरूजी बच्चों के बीच चलाते हैं स्मार्टफोन, आखिर बच्चों को कैसे मिले शिक्षा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। "राज-काज न्यूज " पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने संबंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामभरोसी मीणा को लापरवाह शिक्षक शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक को विद्यालय का निरीक्षण कर मामले की निष्पक्ष जांच करने के साथ "कारण बताओ नोटिस" जारी करने के आदेश दिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिले आदेशों की पालना करते हुए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामभरोसी मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामठरा के शिक्षक जगदीश प्रसाद,शिक्षिका जूही गुप्ता और प्रधानाध्यापक विजेंद्र गुप्ता को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर "कारण बताओ नोटिस" भेजकर स्पष्टीकरण मांगा हैं।