जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने महंगाई को लेकर 12 दिसंबर की दिल्ली रैली की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन आज जयपुर आ रहे है। माकन दोपहर 1.45 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे । इसके बाद 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर "महंगाई हटाओ रैली" की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष तथा सभी अग्रिम संगठनों विभागों और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। बैठक में सभी नेताओं को कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने के टारगेट दिए जाएंगे। एआईसीसी की ओर से 12 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ये रैली आयोजित की जाएगी। प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।
0 टिप्पणियाँ