जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय मे मंगलवार को दिल्ली में होने वाली महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेसी नेताओं को संबोधित करते हुए फिर से राजस्थान में सियासत गर्म होने का मुद्दा भी छोड़ दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें इस बार मौका नहीं दिया गया। आलाकमान से मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान में एक बार फिर मंत्रिमंडल गठन किया जाएगा, जिससे कि उन्हें आगे शिकायत का मौका नहीं मिले। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में राजनीतिक उठापटक की बात को भी एक बार फिर बैठक में उठा दिया और कहा कि जिन लोगों ने सरकार बचाने में अपना योगदान दिया था, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इन लोगों ने सरकार बचाने में सहयोग नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचाई जा सकती थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाम ले बिना सचिन पायलट कैंप पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो 19 लोग चले गए थे, उस समय अगर बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बचाने में सहायता नहीं की होती तो सरकार नहीं बचती।
0 टिप्पणियाँ