बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बाड़मेर जिले के सनावड़ा के पास रविवार रात एसयूवी और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिये ये लोग जा रहे थे। इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार भंवरा राम की बारात लेकर परिवार और दूसरे रिश्तेदार तीन अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक की सनावड़ा के पास एसयूवी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत हो गई। आनन-फानन में बारात के दूसरे लोगों ने आसपास के लोगों को मदद से 10 घायलों को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से चार गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया है। 2 लोगों के मरने की अभी तक पुष्टि हुई है। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ