जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में हो रही भर्ती प्रक्रिया और यूपी में बेरोजगारों के धरने प्रदर्शन को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार को आडे हाथो लिया है। किरोड़ीलाल ने कहा कि प्रदेश में परीक्षा 'परिवार भर्ती प्रक्रिया' बन गई है। साथ ही उन्होंने रणथम्भौर में घूमने आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी कटाक्ष किया। मीणा ने एक बयान जारी कर कहा कि एक ओर प्रदेश में परीक्षा 'परिवार भर्ती प्रक्रिया' बन गई है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही परीक्षा रद्द की है। मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रीट, जेईएन व एसआई भर्ती परीक्षा में सबूतों के बाद भी सरकार बदनीयती से परीक्षा रद्द करने की बजाय दोषियों को बचा रही है। मीणा ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में यूपी में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को लेकर भी प्रियंका पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश के बेरोजगार यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच खुले आसमान में न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं प्रियंका रणथम्भौर में सैर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी आपका दोहरा चेहरा युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ रहा है। अशोक गहलोत को निर्देश दीजिए कि वे बेरोजगारों के साथ न्याय करें। बता दें कि 2 दिन से राजस्थान के बेरोजगार युवा यूपी में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने रविवार की रात भी खुले आसमान के नीचे गुजारी। इससे पहले भी लंबे समय तक वे जयपुर के शहीद स्मारक पर लंबा आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।
0 टिप्पणियाँ