उदयपुर भगवान प्रजापत।

उदयपुर के कलड़वास रिको इंडथस्ट्री एरिया में सोमवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब हिरणमगरी थाना पुलिस ने नकली गुटखे की कम्पनी का भंडाफोड करते हुए बडी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने यहां पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं। हिरणमगरी थानाधिकारी राम सुमेर ने बताया कि कलडवास इंडस्ट्री एरिया में स्थि​त पुलिस चौकी को सूचना मिली कि कलडवास रिको के रोड पर तीन पर आकार एग्रो नाम की फैक्ट्री में नकली गुटखा बनाए जा रहे हैं।  इस पर कलडवास चौकी के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह और बाबू लाल ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से ज्यादा मशीनों को जब्त किया साथ ही नकली गुटखा बनाने में काम आने वाले कच्चे माल को भी जब्त किया हैं। उन्होने बताया कि पांच अभिुक्तों को न्यायालय में पेश करेगें और वहां से रिमांड मांगेगे ता​कि यह पता लगा सकें यह फैक्टी किसके नाम पर हैं।