सवाईमाधोपुर हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथा का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में प्रस्तावित फ़िल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। शादी के प्रोग्राम करवाने का जिम्मा डेको इवेंट कंपनी सौंपा गया है। इसके लिए इस होटल में दोनों के लिए खास सुइट बुक किया गया है। दोनों के लिए इस होटल के सबसे महंगे सुइट राजा मानसिंह व रानी पद्मावती बुक रहेंगे। इनका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है। राजा मानसिंह सुइट में विक्की कौशल और रानी पदमावती सुइट में कटरीना कैफ रूकेगी। होटल में सात लाख रुपए के दो और सुइट है। होटल में चार लाख रुपए के 15 सुइट है। जबकि बाकी अन्य रूम का वन नाइट टैरिफ एक लाख रुपए है। इन दोनों रूम की खासियत है कि इनमें गार्डन के साथ स्विमिंग पूल है। इसके अलावा इन दोनों रूम से अरावली की पहाड़ियां भी नजर आती है । विक्की-कटरीना के लिए रूम बुक होने के बाद इनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। इस पूरे एरिया को स्पेशल सिक्योरिटी में रखा गया है और यहां किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। कटरीना कैफ व विक्की कौशल अपने फैमिली मेंबर के साथ 6 दिसम्बर को चेक इन और 11 दिसम्बर को चेक आउट करेंगे। इसके बाद यह लोग शादी की सभी तैयारियों का जायजा लेंगे। दोनों के मैनेजर पहले ही सभी तैयारियों का फीडबैक ले चुके हैं। शादी की तैयारियों का जिम्मा 6 अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है। यह वेंडर्स फ्लोवर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांसपोटेशन, फूड और जंगल सफारी करवाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच दिसम्बर को 100 बाउंसर जयपुर से सवाई माधोपुर आएंगे। इनके लिए मीणा धर्मशाला बुक करवाई गई है। वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के प्रोग्राम 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक होंगे। दोनों 9 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी।कटरीना और विक्की के परिवार और नजदीकी दोस्तों ने शादी की तैयारी शुरू भी कर दी है। इसके पहले 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेंहदी की रस्म होगी। जबकि होटल की बुकिंग 12 दिसम्बर तक की गई। शादी के प्रोग्राम के बाद दोनों अपने सभी स्पेशल गेस्ट को रिसेप्शन भी देने वाले हैं। 10 दिसम्बर को रिसेप्शन का प्रोग्राम प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों में इवेंट कंपनी जुटी हुई।
0 टिप्पणियाँ