जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में 66 पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एवं रोल प्रदान कर सम्मानित किया।महानिदेशक पुलिस ने सभी सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्य में भी पूरी क्षमता से कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने कोरोना काल मे पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए सकारात्मक कार्यो से आमजन में पुलिस की बनी बेहतर छवि को बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने कोरोना के बारे में अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता प्रतिपादित की । लाठर ने प्रदेश में शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने अपराधों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस कर्मियों से सदैव मुस्तैद रहने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि महिलाओ के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें सजा दिलाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समारोह में आगमन पर पुलिस बेंड द्वारा डीजीपी को सलामी दी गई। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ रवि प्रकाश ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक अनिल पालीवाल ने स्वागत उदबोधन दिया और समापन पर आईजी एस परिमाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान 8 आईपीएस, एक अतिरिक्त निदेशक प्रचार, एक उप निदेशक स्वास्थ्य, 10 आरपीएस, 2 निजी सचिव, 9 पुलिस निरीक्षक व कंपनी कमांडर, 3 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर,, 2-2 मंत्रालयिककर्मी व हेड कांस्टेबल एवं 28 कांस्टेबल को डीजीपी प्रशस्ति पत्र व रॉल प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ