झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ के खेल संकुल परिसर में आज से 65वीं राज्यस्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की करीब 30 जिलों की टीमें झालावाड़ पहुंच गई है। 65 भी राजेश टीचिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण के साथ किया जैसा कि प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे प्रतिभागी बालक बालिकाओं को खेल को खेल भावना से खेलने की भी शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता के सभी मैच विजयाराजे सिंधिया खेल संकुल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगे। जिसके लिए इंडोर स्टेडियम में 3 कोट तैयार किए गए हैं। प्रतिभागी खिलाड़ियों में बालिका वर्ग की आवास व्यवस्था महिला शिक्षण विहार में की गई है, जबकि बालक वर्ग की स्काउट गाइड कार्यालय गढ़ परिसर में की गई है। राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल लालबाग झालरापाटन द्वारा किया जा रहा है।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संचालन के बाद यहीं से नेशनल टीम के लिए झालावाड़ में ही खिलाड़ियों का चयन होगा। इसके लिए हर जिले की टीम पूरे दमखम के साथ प्रतियोगिता में उतरेगी और अपने बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी।