जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर की ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। पहले ही स्वायत्त शासन विभाग उनके कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को भिजवाया था, जिसे धारीवाल मंजूर कर लिया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन निदेशालय द्वारा एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस साल जून में तत्कालीन मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन के बाद सरकार ने शील धाबाई को कार्यवाहक मेयर के तौर पर कुर्सी पर बिठाया था। सौम्या गुर्जर ने अपने निलंबन के फैसले को हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण सरकार ने धाबाई के कार्यकाल को दो बार पहले बढ़ा चुकी है। 6 दिसंबर को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सरकार ने एक बार फिर कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय किया है। सूत्रों के मुताबिक स्वायत्त शासन विभाग ने पिछले दिनों विधि शाखा से ओपिनियन लेने के बाद ही धाबाई के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करके नगरीय विकास मंत्री को भिजवाया, जिसे मंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी।
0 टिप्पणियाँ