जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान मे 4 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए दो दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। इस आखरी दिन उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि अभ्यर्थियों से समय पर पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करने की अपील की है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए गुरूवार दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चारों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं। ऐसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा अंतिम समय पर जाने पर अभ्यर्थी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मेहरा ने अभ्यर्थियों से अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय से पूर्व पहुंचकर और कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवेदन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र भरने में अभी 2 दिन शेष हैं, ऐसे में उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में अभ्यर्थी के स्वयं की ओर से ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी कोविड-19 संबंधित सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं आएं और अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति को ना लाए। मेहरा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 दिसंबर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। पहले चरण के लिए 12 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा।
0 टिप्पणियाँ