जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं। राजधानी जयपुर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में एक, बीकानेर में एक, उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिला है। एक्टिव केस की बात की जाए तो अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 193 पहुंच गई है। साथ ही 9 मरीज रिकवर हुए हैं। जयपुर में एक्टिव केस की संख्या 108 और अजमेर में 23 रही। प्रदेश में अब तक कोरोना से 8955 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में अब तक 9,54,785 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 9,45,637 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर भी लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिये जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ