जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। रविवार को प्रदेश से संक्रमण के 17 नए मामले देखने को मिले हैं और सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा जयपुर से दो बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। चिकित्सा विभाग के मुताबिक रविवार को अजमेर से चार अलवर से एक जयपुर से आठ जैसलमेर से एक नागौर से एक पाली से एक और उदयपुर से संक्रमण का एक नया मामला देखने को मिला है। हालांकि रविवार को इस बीमारी से किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। जयपुर में आज 8 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिसमें से 2 बच्चे भी शामिल हैं। इस तरह राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 199 पहुंच चुकी है। राजधानी जयपुर की बात की जाए तो अब तक 25 से अधिक बच्चे कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ