जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली में 12 दिसंबर को प्रस्तावित महंगाई हटाओ रैली को लेकर मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने तैयारियां को लेकर बैठक ली और कांग्रेसी नेताओं से फीडबैक लिया। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, मंत्रियों, विधायकों, पूर्व सांसदों ,पूर्व विधायकों और पार्टी के अग्रिम संगठनों के प्रमुखों को बुलाया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस की ओर से निवर्तमान जिला अध्यक्षों और प्रभारी मंत्रियों को एक फॉर्मेट भी दिया गया। जिसमें पदाधिकारियों को वाहन और कार्यकर्ताओं की संख्या की जानकारी देनी होगी। हालांकि बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक बैठक में नहीं पहुंचे।जबकि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और पांच विधायक बैठक से नदारद रहे। विधायकों और मंत्रियों की गैरमौजूदगी के बारे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस कमेटी का फोकस दिल्ली से जुड़े हुए 7 जिलों जयपुर, अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर और चूरू जिले पर है। इन जिलों के जुड़े नेताओं को ही ज्यादा भीड़ ले जाने का टारगेट दिया गया है। ऐसे में इन जिलों के नेताओ की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है। माना जा रहा है कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को सरकार में कोई पद नहीं देने से नाराज चल रहे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा तो इस बैठक से दूर रहे ही, उनके साथ ही सभी बसपा से कांग्रेस में आए सभी विधायक दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, वाजिब अली ,जोगिंदर अवाना और लाखन मीणा भी इस बैठक से दूर रहे।
0 टिप्पणियाँ