बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।

बाड़मेर जिले के राजकीय सामुदायिक अस्पताल बायतु में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने 75 से बढ़ाकर 100 बैड का कर दिया है। इससे बायतु शहर सहित आस-पास के लोगों को सुविधा होगी।

राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि बायतु के अस्पताल में बेड की तादाद बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उनका प्रयास है कि सीएचसी स्तर पर मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। जल्द ही बायतु सीएचसी में मरीजों के लिए सभी बीमारियों का उपचार सम्भव हो सकेगा।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव की ओर से जारी किए आदेश में बताया गया है कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अनुसरण में बायतु के अस्पताल में बेड की तादाद 100 हो जाएगी। गौरतलब है कि स्थानीय विद्यायक एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बीते वर्ष 75 बैड की क्षमता का अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद अब इसे बढ़ाकर 100 बैड में क्रमोन्नत किया गया। बैड बढ़ाए जाने से चिकित्सक सहित नर्सिंगकर्मियों के पद भी बढ़ेंगे।