झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी पिड़ावा तथा रायपुर थाना पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र से चुराई 10 बाइक व एक ट्रैक्टर को भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पिड़ावा पुलिस अधीक्षक धन्नाराम चौधरी ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन पर अपराधिक तत्वों व वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत झालावाड़ एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में भवानीमंडी डीएसपी गोपीचंद मीणा, पिड़ावा डीएसपी धनाराम चौधरी तथा रायपुर थाना अधिकारी इस्लाम अली के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना के आधार पर सुनेल थाना क्षेत्र के हेमड़ा मगीसपुर के माल क्षेत्र में दबिश दी जहां झिकड़िया क्षेत्र से चुराया एक ट्रैक्टर बरामद हुआ।
कार्यवाही के दौरान वाहन चोर मौके से भाग निकले। उसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चँवली नाका रायपुर क्षेत्र में दूसरी कार्रवाई की और 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर क्षेत्र से चुराई कुल 10 बाइक बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह बाइक उन्होंने रायपुर, बकानी व सीमावर्ती मध्यप्रदेश के कस्बो से चुराई थी। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरो से चोरी के वाहन खरीद कर आगे बेच देते थे। ऐसे में झालावाड़ पुलिस टीम ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर 10 बाइक व एक ट्रैक्टर बरामद किया है।
0 टिप्पणियाँ