झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी स्थित राजस्थान टैक्सटाइल मिल के श्रमिक शनिवार को बोनस की मांग करते हुए 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर उतर गए। श्रमिकों द्वारा दीपावली त्यौहार को देखते हुए 19% बोनस की मांग की गई थी। जिस पर पूर्व में मिल प्रबंधन द्वारा रजामंदी भी दी गई। लेकिन अब मिल प्रबंधन द्वारा बोनस देने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद श्रमिक हड़ताल पर उतर गए। श्रमिक यूनियन के घासीराम कामरेट ने बताया कि भवानीमंडी स्थित राजस्थान टैक्सटाइल मिल में करीब 5000 श्रमिक कार्यरत है। जिनके द्वारा 19% बोनस की मांग की गई थी। जिसमें प्रबंधन द्वारा रजामंदी भी हो गई थी। लेकिन दीपावली से ठीक पहले अब मिल प्रबंधन द्वारा बोनस राशि का भुगतान करने से मना कर दिया गया। ऐसे में मिल में कार्यरत श्रमिक 24 घंटे के लिए हड़ताल पर उतर गए हैं। ऐसे में RTM मिल में उत्पादन कार्य पूरी तरह ठप हो गया। श्रमिकों ने कहा कि अगले 24 घंटे में यदि मिल प्रबंधन द्वारा मांग नहीं मानी गई, तो सभी श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।उधर पूरे मामले में आरटीएम मिल प्रबंधन द्वारा मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ