भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

भरतपुर जिले मे बहुचर्चित नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म मामले में सोमवार   को फिर एक नया मोड़ आ गया है। कुकर्म पीड़ित बच्चे की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है। साथ ही पत्र में मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ पर धमकाने और झूठा मामला दर्ज करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही पीड़िता अपने बच्चों के साथ राजस्थान छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाना चाहती है। पीड़ित बच्चे की मां ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर लिखा है कि बच्चे के साथ हुए कुकर्म मामले में मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ की ओर से उन्हें धमकाया गया है। साथ ही परिजनों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद पीड़िता की ओर से बच्चे के साथ हुए कुकर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसीबी अधिकारी का एफआईआर मे से नाम गायब।

पीड़िता ने पत्र में लिखा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी परमेश्वर लाल का शिकायत में नाम दिया गया था। इसके बावजूद एफआईआर में उनका नाम नहीं लिखा गया है। पुलिस की ओर से आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पीड़िता ने लिखा कि वह राजस्थान छोड़कर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर जाना चाहती है। पीड़िता ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।