झुंझुनू ब्यूरो रिपोर्ट।
झुंझुनू जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को कमरे में बंदकर इतना पीटा कि तीन छड़ी तोड़ दी। टीचर की पिटाई से छात्र की अंगुली फ्रैक्चर हो गई। छात्र बुरी हालत में घर पहुंचा, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।दरअसल झुंझुनू जिले के कुहाड़वास स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने दलित छात्र को क्रूरता से पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी बच्चे ने शिकायत की उसके साथी उसे रास्ते में रोककर पीटते हैं। पीटीआई ने बिना कारण जाने ही हिमांशु को पीटना शुरू कर दिया। स्कूल के कमरे में बंद कर डंडों से ताबड़तोड़ इस कदर मारा की तीन डंडे टूट गए और बच्चा जख्मी हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है।
चार पहले का बताया जा रहा है मामला।
कुहाडवास गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार रोज पहले पीटीआई सूरजभान से छात्र हिमांशु को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। डंडे के प्रहार से अंगुली फैक्चर हो गई। बच्चा छोड़ देने की मिन्नत करता रहा लेकिन क्रूर शिक्षक ने एक ना सुनी। पिटाई से बच्चे को बुखार आ गया। घर वालों ने उसे जख्मी हालत में देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरे दिन छात्र के परिजनों ने स्कूल में जाकर पीटने का कारण जानना चाहा तो पीटीआई सूरजभान आक्रोशित होकर जातिसूचक शब्द कहे और अभद्र व्यवहार की। साथ ही परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। शारीरिक शिक्षक सूरजभान जहां भी पोस्टेड रहा, वही विवादित रहा है। कई बार एपीओ भी रहे हैं। इधर आरोपी शिक्षक को स्कूल का पूरा स्टाफ कंट्रोल करने में जुट गया लेकिन वो रुका नहीं। उसने बच्चे को टीसी काट कर निकालने की धमकी दी। महिला शिक्षिकों ने बच्चे की मां को दोबारा गलती नहीं होने की बात पर राजी कर लिया था लेकिन शिक्षक फिर आ धमका और वो महिला को अपशब्द कहने लगा। जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। बच्चे की मां का कहना है कि पुलिस ने मामले की लीपापोती कर महज मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। बच्चे की मां का आरोप है कि आरोपी सरपंच की गाड़ी में घर आया और उसने रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकाने लगा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी शिकायत की है।
0 टिप्पणियाँ