अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
अलवर में जिला प्रमुख के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के बलवीर छिल्लर विजयी रहे हैं। बलवीर छिल्लर को 28 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा के रामवीर सिंह को 21 वोट मिले हैं।कांग्रेस में जीत के बाद जश्न का माहौल है। परिणाम घोषित करने के बाद जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बलवीर छिल्लर को शपथ दिलवाई।
कांग्रेसियों ने मनाया जश्न।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला परिषद के बाहर मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। फूल माला पहनाकर एक दूसरे को बधाई दी। उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला प्रमुख बलवीर चिल्लर को बधाई दी। भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों की संख्या 20 है। जबकि कांग्रेस के 25 विजयी प्रत्याशी हैं जबकि चार निर्दलीय जिला परिषद चुनाव जीते हैं। वहीं कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी मतदान करने के लिए बस के जरिए पहुंचे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों को श्रम मंत्री टीकाराम जूली लेकर पहुंचे हैं।वोट डालने के लिए भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी बाड़ेबंदी से सीधे जिला परिषद पहुंचे। जिला परिषद में केवल प्रत्याशियों को वोट डालने के लिए अंदर प्रवेश दिया गया। प्रशासन के कई अधिकारी जिला परिषद में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ