धौलपुर मुनेश धाकरे।
धौलपुर जिले में हुए पंचायत चुनाव के बाद शुक्रवार को परिणाम सामने आ गए है। परिणाम के अनुसार धौलपुर में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है तो वहीं कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो गई है। परिणाम के बाद यह साफ हो गया है कि जिला प्रमुख और ज्यादातर प्रधानों का बोर्ड तो कांग्रेस का ही बनेगा वहीं भाजपा को मतदाताओं ने यहां पर नकार दिया है।
यह रहा जिला परिषद की सीटों का परिणाम।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड 1 से कांग्रेस के राजवीर सिंह निर्विरोध निर्वाचन, वार्ड 2 से कांग्रेस की अनुराधा, वार्ड 3 से कांग्रेस की संजीश कुमारी, वार्ड 4 से कांग्रेस के सागर सिंह, वार्ड 5 से कांग्रेस की राजेश्वरी मीणा, वार्ड 6 से कांग्रेस की पूजा, वार्ड 7 से कांग्रेस के राजवीर, वार्ड 8 से कांग्रेस के अमित कुमार, वार्ड 9 से कांग्रेस की मीरा देवी, वार्ड 10 से कांग्रेस की नीतू कुमारी, वार्ड 11 से बीजेपी के राकेश कुमार, वार्ड 12 से कांग्रेस की प्रेमवती, वार्ड 13 से कांग्रेस के किरोड़ीलाल, वार्ड 14 से कांग्रेस की प्रीति कुमारी, वार्ड 15 से कांग्रेस की भगवान देवी, वार्ड 16 से कांग्रेस की अंजू, वार्ड 17 से कांग्रेस के भागीरथ, वार्ड 18 से कांग्रेस की ममता, वार्ड 19 से बीजेपी की करिश्मा, वार्ड 20 से बीजेपी के परिमल सिंह, वार्ड 21 से बीजेपी के पवनेश शर्मा, वार्ड 22 से बीजेपी की मायादेवी और वार्ड 23 से बीजेपी की कमलेश विजयी रहे।
जिले की 6 पंचायत समितियों के 140 सदस्यों के लिए मतगणना हुई सम्पन्न।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान की शुक्रवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में जिले की 6 पंचयात समितियों में सदस्यों के चुनाव हेतु मतगणना सम्पन्न हुई। जिसमें चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे।
पंचायत समिति बसेड़ी का चुनाव परिणाम।
पंचायत समिति बसेडी के 19 वार्डो के लिए पंचायत समिति सदस्यों के हुए मतदान की मतगणना में वार्ड 1 से निर्दलीय हरीराम, वार्ड 2 से निर्दलीय वर्षा कुमारी, वार्ड 3 से निर्दलीय सीमा, वार्ड 4 से कांग्रेस के वीरेन्द्र सिंह, वार्ड 5 से बीजेपी की केदार कौर, वार्ड 6 से कांग्रेस की शिव देवी निर्विरोध, वार्ड 7 से कांग्रेस के दुर्ग सिंह, वार्ड 8 से कांग्रेस के अमित परमार, वार्ड 9 से कांग्रेस के राजवीर, वार्ड 10 से बीजेपी की श्रीमति, वार्ड 11 से बीजेपी के लाखन सिंह, वार्ड 12 से बीजेपी की पूनम जाटव, वार्ड 13 से निर्दलीय गोविन्द सिंह, वार्ड 14 से कांग्रेस की इन्द्रा देवी, वार्ड 15 से कांग्रेस की सुशीला, वार्ड 16 से निर्दलीय आशिफ, वार्ड 17 से कांग्रेस के लखपति, वार्ड 18 से निर्दलीय संजय, तथा वार्ड 19 से कांग्रेस की संजूदेवी विजयी हुए।
पंचायत समिति सरमथुरा का चुनाव परिणाम।
पंचायत समिति सरमथुरा के 15 वार्डो के लिए पंचायत समिति सदस्यों के हुए मतदान की मतगणना में वार्ड संख्या 1 से बसपा की पूजा, वार्ड 2 से निर्दलीय रामअवतार, वार्ड 3 से निर्दलीय हरीभगवान, वार्ड 4 से निर्दलीय रूकसार, वार्ड 5 से निर्दलीय किशना, वार्ड 6 से निर्दलीय द्रोपती, वार्ड 7 से कांग्रेस के राजकुमार, वार्ड 8 से कांग्रेस की मीना, वार्ड 9 से निर्दलीय केशव, वार्ड 10 से बीजेपी के जलदीश मीना, वार्ड 11 से कांग्रेस की नीतू, वार्ड 12 से निर्दलीय रज्जोदेवी, वार्ड 13 से निर्दलीय पतीराम, वार्ड 14 से कांग्रेस की लखनबाई तथा वार्ड 15 से बीजेपी की विमला विजयी रहे।
पंचायत समिति धौलपुर का चुनाव परिणाम।
पंचायत समिति धौलपुर के 29 वार्डो के लिए पंचायत समिति सदस्यों के हुए मतदान की मतगणना में वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के प्रेमसिंह, वार्ड 2 से बीजेपी की राजकुमारी, वार्ड 3 से कांग्रेस की सीतादेवी, वार्ड 4 से बीजेपी की कविता कुशवाह, वार्ड 5 से बीजेपी की पवनेश किरण, वार्ड 6 से कांग्रेस के राहुल कुमार, वार्ड 7 से कांग्रेस की रामवती, वार्ड 8 से कांग्रेस के गोपाल सिंह, वार्ड 9 से कांग्रेस की ममता, वार्ड 10 से बसपा की रत्तोदेवी, वार्ड 11 से बीजेपी की त्रिवेणी, वार्ड 12 से कांग्रेस के लाखन सिंह, वार्ड 13 से कांग्रेस के रामराज, वार्ड 14 से बसपा की पूजा कुशवाह, वार्ड 15 से बीजेपी की प्रीति, वार्ड 16 से बीजेपी की प्रियंका, वार्ड 17 से बीजेपी के अवदेश कुमार, वार्ड 18 से बसपा की रमा देवी, वार्ड 19 से बसपा के ओमप्रकाश, वार्ड 20 से कांग्रेस की मंजू, वार्ड 21 से कांग्रेस के कमल सिंह, वार्ड 22 से बीजेपी की कम्बोदा, वार्ड 23 से कांग्रेस की रामबेटी, वार्ड 24 से कांग्रेस की बबली, वार्ड 25 से बीजेपी की लक्ष्मी, वार्ड 26 से बीजेपी की शीला, वार्ड 27 से निर्दलीय प्रदीप सिसोदिया, वार्ड 28 से कांग्रेस की रेखा तथा वार्ड 29 से कांग्रेस के वीरेन्द्र सिंह विजयी रहे।
पंचायत समिति राजाखेड़ा का चुनाव परिणाम।
पंचायत समिति राजाखेडा के 25 वार्डो के लिए हुई मतगणना में वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के सतेन्द्र, वार्ड 2 से बीजेपी की रजनी, वार्ड 3 से कांग्रेस की हेमान्द्री देवी, वार्ड 4 से बीजेपी के मनीराम, वार्ड 5 से बीजेपी की सुधा, वार्ड 6 से कांग्रेस की ममता सिंह, वार्ड 7 से कांग्रेस के सोनू परिहार, वार्ड 8 से कांग्रेस के नन्दराम, वार्ड 9 से कांग्रेस की नीरज देवी, वार्ड 10 से बीजेपी की कृष्णा त्यागी, वार्ड 11 से कांग्रेस के रामवीर, वार्ड 12 से कांग्रेस के अचल सिंह, वार्ड 13 से कांग्रेस के राजेश कुमार, वार्ड 14 से कांग्रेस की रेनू सिंह, वार्ड 15 से निर्दलीय अनीता, वार्ड 16 से कांग्रेस के विद्याराम, वार्ड 17 से कांग्रेस के कृष्ण कुमार, वार्ड 18 से कांग्रेस की विमलेश, वार्ड 19 से कांग्रेस की कमला, वार्ड 20 से निर्दलीय गुड़िया देवी, वार्ड 21 से कांग्रेस की रजनी, वार्ड 22 से कांग्रेस की सीमा, वार्ड 23 से कांग्रेस की नारायणी, वार्ड 24 से कांग्रेस की अनीता तथा वार्ड 25 से कांग्रेस की लता कंवर उर्फ चारू तौमर विजयी रहे।
पंचायत समिति सैपऊ का चुनाव परिणाम।
पंचायत समिति सैपऊ के 27 वार्डो के लिए पंचायत समिति सदस्यों के हुए मतदान की मतगणना में वार्ड संख्या 1 से बीजेपी के गुड्डू, वार्ड 2 से बसपा के फतेह सिंह, वार्ड 3 से बीजेपी के भगवती प्रसाद, वार्ड 4 से बीजेपी के प्रेम, वार्ड 5 से बीजेपी की रेखादेवी, वार्ड 6 से कांग्रेस के दीप सिंह निर्विरोध, वार्ड 7 से बीजेपी के तुलसीराम, वार्ड 8 से कांग्रेस के दुष्यंत कुमार, वार्ड 9 से कांग्रेस की राजेश कुमारी, वार्ड 10 से कांग्रेस की वर्षा देवी, वार्ड 11 से निर्दलीय संजू परमार, वार्ड 12 से बीजेपी की राधा, वार्ड 13 से बीजेपी का अमर कुमार, वार्ड 14 से कांग्रेस की मंजू, वार्ड 15 से कांग्रेस की मंजू, वार्ड 16 से बीजेपी की रीना, वार्ड 17 से बीजेपी के रिसील कुमार, वार्ड 18 से कांग्रेस की सुमन, वार्ड 19 से निर्दलीय मधु डागुर, वार्ड 20 से कांग्रेस की नत्थी, वार्ड 21 से बसपा के नरेश कुमार, वार्ड 22 से बीजेपी के नेमीचन्द, वार्ड 23 से बीजेपी की सीमा, वार्ड 24 से बीजेपी की अंजना, वार्ड 25 से कांग्रेस के श्रीराम, वार्ड 26 से बीजेपी के सुभाष चन्द तथा वार्ड 27 से बीजेपी के नीरज कुमार विजयी रहे।
पंचायत समिति बाड़ी का चुनाव परिणाम।
पंचायत समिति बाड़ी के 25 वार्डों के लिए पंचायत समिति सदस्यों के हुए मतदान की मतगणना में वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के गौरव, वार्ड 2 से कांग्रेस की सीमा देवी, वार्ड 3 से निर्दलीय भगवान देई, वार्ड 4 से कांग्रेस के मनीष मीना निर्विरोध, वार्ड से कांग्रेस के बन्टू मीना निर्विरोध, वार्ड 6 से निर्दलीय आशीष, वार्ड 7 से बीजेपी के शीशराम, वार्ड 8 से कांग्रेस के अजय सिंह परमार निर्विरोध, वार्ड 9 से बीजेपी की प्रियंका, वार्ड 10 से कांग्रेस के ओमप्रकाश, वार्ड 11 से कांग्रेस की सुमन, वार्ड 12 से कांग्रेस की लक्ष्मी मीना, वार्ड 13 से कांग्रेस के दयाराम, वार्ड 14 से कांग्रेस की ललिता, वार्ड 15 से निर्दलीय कम्पूरी देवी, वार्ड 16 से कांग्रेस की प्रियंका, वार्ड 17 से कांग्रेस की रानी, वार्ड 18 से बीजेपी की प्रियंका कुमार, वार्ड 19 से कांग्रेस के विमल सिंह, वार्ड 20 से बीजेपी की सुमन, वार्ड 21 से कांग्रेस के नेमीचन्द निर्विरोध, वार्ड 22 से कांग्रेस के केशव सिंह, वार्ड 23 से कांग्रेस के मुनेश, वार्ड 24 से कांग्रेस की नवलदेई तथा वार्ड 25 से कांग्रेस की भूरो विजयी रही।
0 टिप्पणियाँ