जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को तीन नए न्यायाधीशों ने शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने 3 न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायिक अधिकारी उमाशंकर व्यास और अधिवक्ता कोटे से जोधपुर से अतिरिक्त महाधिवक्ता रेखा बोराणा और जयपुर से समीर जैन को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद 3 न्यायाधीशों ने मुख्य पीठ जोधपुर में खंडपीठ में मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ सुनवाई की। राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 30 न्यायाधीश हो गए है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी न्यायाधीशों का स्वागत किया गया। वही एसोसिएशन की ओर से भी नये न्यायाधीशों का स्वागत किया गया। शुक्रवार को स्वैच्छिक बहिष्कार के चलते मुकदमों की संख्या कम ही थी। लेकिन अधिवक्ता मौजूद रहे।
राजस्थान में पहली बार अधिवक्ता कोटे से महिला जज।
राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के बाद यह पहला मौका है, जब अधिवक्ता महिला को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है। रेखा बोराणा जोधपुर और राजस्थान की पहली महिला अधिवक्ता हैं, जो राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त हुई हैं। इससे पहले न्यायिक अधिकारी कोटे से महिला न्यायाधीश बन चुकी है लेकिन अधिवक्ता कोटे से पहली महिला न्यायाधीश है।
0 टिप्पणियाँ