नादौती से देवा शास्त्री की रिपोर्ट।
करौली जिले के नादौती उपखंड अन्तर्गत कस्बा शहर में शनिवार को पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक सपोटरा थाने के अंतर्गत रेती की झोपड़ी गांव निवासी लक्ष्मीकुमार बैरवा 30 वर्ष पुत्र केदार बैरवा है। जो डाक विभाग का कर्मचारी है। घटना की सूचना पर मौके पर मय जाप्ते के पहुंचे कार्यवाहक थानाधिकारी रामावतार ने पानी में बिल्ली, जाल आदि डाल कर व टूयूब की मदद से करीब दो घंट की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंड कर बाहर निकलवाया। कार्यवाहक थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि सपोटरा थाने के अंतर्गत रेतीकी झौपड़ी गांव निवासी लक्ष्मीकुमार बैरवा डाक विभाग में डाक पाल की पोस्ट पर नियुक्त था। लेकिन वह विगत कुछ वर्षा से गंगापुर सिटी से गुढ़ाचन्द्रजी के बीच पडने वाले घरों में डाक वाहक का कार्य कर रहा था। शनिवार को गंगापुर सिटी से बस द्वारा डाक लेकर रवाना हुआ। लेकिन वह कस्बा शहर में डाक का बैंग सौंपकर वहीं पर उतर गया। बस स्टेण्ड के पास स्थित पानी के डाबरे पर चल गया। जिसमें बड़ी तादात में पानी भरा हुआ था। लक्ष्मीकुमार बैरवा अपने मोबाइल, एटीएम कार्ड व कोट को खोल कर डाबरे की दीवार पर रख कर पानी में उतर गया। जिसे पास ही काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा था। लेकिन कुछ समय बाद वह पानी में नजर नहीं आया तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मोबाइल फोन, एटीएम आदि को कब्जे में लेकर उसके फोन से फोन किया तो उसकी पत्नि ने रिसीव किया। जिससे लक्ष्मीकुमार के होने की पुष्टि हुई। थानाधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे से अधिक समय तक बिल्ली जाल आदि डाल कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिेन शव पानी की गहराई में जाने से सफलता नहीं मिली। इसके बाद गांव के एक व्यक्ति को बुलवाकर टयूब की मदद से फिर तलाश का कार्य किया तब जाकर शव को पानी में से निकाला जा सका। शव को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नादौती की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। इधर कॉलेज मृतक की जांच पड़ताल में जुट गई है कि मृतक पानी में नहाने गया था या किसी कारण बस उसने आत्महत्या को गले लगाया है।
0 टिप्पणियाँ