झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ कालीसिंध थर्मल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शनिवार को थर्मल गेट के बाहर इन्सेन्टिव व विशेष उत्पादकता राशि के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए।थर्मल के अधिकारियों कर्मचारी ने बताया कि विशेष उत्पादकता राशि का भुगतान दीपावली से पूर्व जारी की जावे प्रदर्शनकारियो ने बताया कि इन्सेन्टिव व विशेष उत्पादकता राशि के भुगतान के लिये चार दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। कई बार ज्ञापन भी दिया लेकिन कोई जवाब नही मिला इस पर आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
0 टिप्पणियाँ