जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
निर्वाचन विभाग की ओर से वल्लभनगर एवं धरियावद विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुए मतदान के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की वल्लभनगर एवं धरियावद विधानसभा सीटोें पर मतदान में कुल 638 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये। इनमें से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 119 है। वल्लभनगर एवं धरियावद के 31-31 मतदान केन्द्रों सहित कुल 62 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी गई। गुप्ता ने बताया कि लाईव वेबकास्टिंग की 4 स्तरों पर मॉनिटरिंग भी की गई। लाईव वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर निर्वाचन विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर भी लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई। इस लाईव वेबकािंस्टंग को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी मॉनिटरिंग किया गया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग द्वारा प्रदत्त सभी गाईड़लाईन का पूर्णरुप से पालन किया गया। मतदान केन्द्रों पर कोविड सम्बन्धी दिशा-निर्देशों की भी कड़ाई से पालना की गई।
0 टिप्पणियाँ