झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड- बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने रविवार को अपने झालावाड़ दौरे के तीसरे और अंतिम दिन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और जिले की विभिन्न जनसमस्याओं व विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में डीएपी खाद वितरण अमृत योजना के कार्य में ढिलाई, जल जीवन मिशन समेत खस्ताहाल सुकेत डग मेगा हाईवे पर टोल वसूली के मामले को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । झालावाड़ के मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में सांसद दुष्यंत सिंह के तीखे तेवर सामने आए, इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से जिले में डीएपी खाद की किल्लत व आवंटन में कमी के मामले को लेकर भी नाराजगी जताई,तो वहीं उन्होने किसानों की फसल खराबे के मुआवजा समेत अमृत योजना के कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर भी विरोध जताया। वहीं जिले के कई अस्पतालों में मौसमी बीमारियों व डेंगू के प्रकोप के दौरान जांच सुविधा नहीं होने और डॉक्टर की कमी को लेकर भी फीडबैक लिया व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिए। इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह के सवालों पर अधिकारियों में भी विरोधाभास देखने को सामने आया, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि जिले मे ज्यादा आला अधिकारी अलग बात कर रहे हैं और निचले स्तर के अधिकारी उसके अलग फीडबैक दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि जिले में विकास योजनाओं को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं। सांसद दुष्यंत सिंह ने बैठक के दौरान पिडावा क्षेत्र में सीमावर्ती मध्य प्रदेश की सीमा तक के खस्ताहाल रोड के हालात को लेकर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से चर्चा की तो वहीं मानसूनी सीजन के बाद जिले में अब तक खराब सड़कों के पेच वर्क कार्य की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी जताई। इस दौरान बैठक में जिले के सभी भाजपा विधायक, पंचायत समिति प्रधान सहित जिला कलेक्टर,एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ